हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में 501 पेटी अवैध शराब बरामद, पंजाब से गुजरात ले जा रहे थे तस्कर - रेवाड़ी धारूहेड़ा सीआईए टू

रेवाड़ी धारूहेड़ा सीआईए टू ने भारी मात्रा में अवैध शराब समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 501 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. आरोपी चालक शराब पंजाब से गुजरात लेकर जा रहा था.

illegal liquor recovered in Rewari
रेवाड़ी में अवैध शराब बरामद

By

Published : Jun 12, 2023, 11:01 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में धारूहेड़ा अपराध शाखा-2 ने एनएच-11 पर कुंड बैरियर पुल के पास से अवैध शराब से भरा कैंटर पकड़ा है. कैंटर से 501 पेटी शराब की बरामद की गई है. पुलिस ने शराब की पेटियां और कैंटर जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपी चालक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी चालक राजस्थान का रहने वाला है.

जांच अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा टू धारूहेड़ा की टीम एनएच-11 कुंड के पास गश्त कर रही थी. इस दौरान सूचना मिली थी कि अटेली की ओर से एक कैंटर आ रहा है. कैंटर में अवैध रूप से शराब की पेटियां लाई जा रही है. गुप्त सूचना में बताया गया था कि शराब से भरा कैंटर कुंड बैरियर से पहले बहरोड़ फिर जयपुर होते हुए गुजरात ले जाया जाएगा. सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाईवे पर कुंड बैरियर पुल के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी.

रेवाड़ी में 501 पेटी अवैध शराब बरामद

ये भी पढ़ें:परचून की दुकान की आड़ में शराब बेचता मिला दुकानदार, अंग्रेजी और देसी शराब की पेटियां बरामद

वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने अटेली की ओर से आ रहे एक कैंटर को जांच के लिए रोक लिया. चालक ने अपना नाम रमेश कुमार बताया. चालक से कैंटर में भरे सामान के बिल मांगे, तो उसने गत्ते के टुकड़े के बिल दे दिए. जांच करने पर कैंटर में शराब भरी हुई मिली. पुलिस ने कैंटर से 501 पेटी अवैध शराब बरामद कर ली और चालक को गिरफ़्तार कर लिया.

वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी चालक ने बताया कि वह शराब लेकर गुजरात जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खोल में आबकारी अधिनियम व फर्जीवाड़ा करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:लवल में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, तस्करी के लिए पंजाब से ले जा रहे थे छत्तीसगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details