रेवाड़ी:हरियाणा सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम सुपर-100 प्रोग्राम ने पहले साल में ही सफलता का परचम लहरा दिया है. सुपर 100 प्रोग्राम के 48 छात्र आईआईटी मेन्स परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 43 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है.
48 छात्रों में से 43 छात्र जेईई मेन्स परीक्षा में सफल
सरकार द्वारा संचालित सुपर-100 प्रोग्राम के 48 छात्र आईआईटी-जेईई मेंस परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें से 43 छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. वहीं 43 छात्रों में से 35 छात्रों ने 90% से अधिक अंक लेकर आईआईटी में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है. इनमें से 8 छात्रों ने 98 फीसदी, 8 छात्रों ने 95 फीसदी और 4 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
रेवाड़ी सुपर 100 प्रोग्राम के छात्रों ने आईआईटी मेन्स परीक्षा में लहराया सफलता का परचम इसे भी पढ़ें: हरियाणा के छोरे ने किया कमाल, आईईएस परीक्षा में 88वां रैंक किया हासिल
ये छात्रों और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम: एसडीएम
एसडीएम कुशल कटारिया ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन रेवाड़ी द्वारा प्रदेश भर के राजकीय स्कूलों से 100 चयनित होनहार छात्रों को जेईई और एनआईटी परीक्षा की तैयारी कराई गई थी. उन्होंने बताया कि सुपर-100 प्रोग्राम वर्ष 2018 में विकल्प संस्था रेवाड़ी के सहयोग से 49 बच्चे आईआईटी और 51 छात्र मेडिकल की तैयारी में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि आईआईटी में छात्रों और शिक्षकों की अथक मेहनत से परिणाम सार्थक और उम्मीद से बढ़कर रहे हैं.
एसडीएम कुशल कटारिया ने बताया कि प्रदेशभर चयनित 100 होनहार छात्रों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सहारणवास में पढ़ाया जा रहा है और रेवाड़ी के हुसैनपुर में रहने की व्यवस्था की गई है.