हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में कांट्रेक्ट फार्मिंग का झांसा देकर 34 लाख की ठगी, गुजरात की कंपनी पर लगे आरोप - contract farming in rewari

रेवाड़ी पुलिस को गुजरात की एक कंपनी के खिलाफ कांट्रेक्ट फार्मिंग के जरिए ठगी (contract farming fraud rewari) करने की शिकायत मिली थी. पुलिस जांच में पता चला कि कंपनी ने कांट्रेक्ट फार्मिंग के नाम पर दो परिवारों से 34 लाख रुपये की ठगी की है.

rewari
rewari

By

Published : Jan 4, 2022, 7:37 PM IST

रेवाड़ी:राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी निवासी एक दंपति ने गुजरात की एक कंपनी पर कांट्रेक्ट फार्मिंग (contract farming fraud rewari) का झांसा देकर 20 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. पुलिस जांच में कंपनी पर रेवाड़ी के गांव रामगढ़ निवासी एक अन्य दंपति से भी 14 लाख रुपये की ठगी सामने आई है. कंपनी ने मशरूम उगाने के लिए कांट्रेक्ट किया था.

रेवाड़ी पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि भिवाड़ी की बीडीआई सनसिटी सोसायटी निवासी सुनील दत्त व सुदेश कुमारी की रेवाड़ी के गांव रामगढ़ में जमीन है. उन्होंने दिसंबर 2020 में गुजरात की कंपनी हायटेक आर्गेनिक फा‌र्म्स कंपनी के निदेशक बी. राजीव सिन्हा, उपाध्यक्ष (फाइनेंस) सिद्धार्थ शर्मा व उपाध्यक्ष (प्रोजेक्ट) हिरेन पटेल से मशरूम उगाने के लिए कांट्रेक्ट किया था. उन्होंने कंपनी को चेक के जरिए 20 लाख रुपये भी अदा किए थे.

ये भी पढ़ें-Rohtak Crime News: बुजुर्ग दंपती के साथ धोखाधड़ी, 'सम्मोहित' कर सोने के कड़े लेकर फरार हुआ बाबा

कंपनी की ओर से छह साल तक हर माह 83 हजार 333 रुपये देने का इकरार हुआ था. कांट्रेक्ट के अनुसार कंपनी को ही बिजली व पानी के बिल का भुगतान करना था. 50 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद कंपनी ने काम बंद कर दिया. कंपनी की ओर वर्ष 2021 में मार्च, अप्रैल व मई माह में ही 60-60 हजार रुपये अदा किए गए. उन्होंने कंपनी अधिकारियों से संपर्क किया तो पहले रुपये देने का आश्वासन देते रहे. बाद में रुपये देने से साफ इंकार कर दिया और सभी मोबाइल भी बंद कर लिए.

पुलिस ने जांच के लिए कंपनी के अधिकारियों को तलब किया था, लेकिन वे पुलिस जांच में शामिल नहीं हुए. पुलिस की जांच में पता लगा कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा सुनील व सुदेश के रिश्तेदार गांव रामगढ़ निवासी कुंदन सिंह व सरोज के साथ भी मशरूम उगाने का कांट्रेक्ट किया गया था और चेक के जरिए 14 लाख रुपये लिए गए थे. सदर थाना पुलिस ने कंपनी से निदेशक बी. राजीव सिन्हा, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा व हिरेन पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details