रेवाड़ी: शहर में निर्माणाधीन बाईपास के फ्लाईओवर से बाइक सहित दो लोग 30 फीट ऊपर से नीचे (bike falling from under construction flyover) रेलवे लाइन पर आकर गिर गए. दोनों की मौके पर ही मौत (2 people died in rewari) हो गई. हादसा देर रात में हुआ. सुबह आसपास से गुजर रहे लोगों ने शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार शहर की नई आबादी निवासी बहादुर (49) और सुंदर (45) दोनों सोमवार की देर रात बेरली रोड पर स्थित एक गांव में किसी प्रोग्राम में शामिल होने गए थे. दोनों रेवाड़ी में ही एक ईंट-भट्ठे पर नौकरी करते थे. बहादुर ईंटों की सप्लाई और सुंदर मजदूरी का काम करता था. रात में दोनों बाइक पर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान बेरली रोड से वह निर्माणधीन बाइपास पर चढ़ गए थे. मंगलवार की सुबह रेलवे लाइन के पास दोनों युवकों के शव पड़े दिखे. घटनास्थल के पास ही बाइक पड़ी थी. आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: अंबाला में नहर में गिरी कार, पंजाब के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत