रेवाड़ी:कोरोना संक्रमण की जंग में अब लोग लापरवाह हो चुके हैं. बढ़ती सर्दी का असर भी अब दिखाई देना लगा है, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण अब रफ्तार पकड़ने लगा है. रेवाड़ी जिले के कुंड गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय के 34 छात्रों में से 19 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
एक साथ 19 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्कूल प्रशासन हरकत में आया है. एतिहात के तौर पर स्कूल को तीन दिनों के लिए बंद किया गया है. बता दें कि ये सभी छात्र पालड़ा गांव के रहने वाले हैं.
रेवाड़ी में 19 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, एतिहातन 3 दिन बंद रहेगा स्कूल ये भी पढ़िए:लॉकडाउन में शराब घोटाला करने वाली दो फर्मों पर लगा 1.12 करोड़ का जुर्माना
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी हरकत में आते हुए सभी कोरोना पॉजिटिव बच्चों के परिजनों की भी जांच करनी शुरू कर दी है. साथ ही गांव को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. नोडल अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश ने बताया कि लोगों को बार-बार कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. जिसकी वजह से कोरोना लगातार फैल रहा है.