हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

14 दिन से धरने पर बैठे 15 एनएचएम कर्मचारियों को किया बर्खास्त - haryana

एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान एक एनएचएम कर्मचारी मां अपने मासूम बच्चे के साथ प्रदर्शन में आई लेकिन फिर भी सरकार का कलेजा नहीं पिघला, और 15 कर्मचारी बर्खास्त कर दिए

प्रदर्शन करते एनएचएम कर्मचारी

By

Published : Feb 18, 2019, 11:44 PM IST



रेवाड़ी: पिछले 14 दिनों से शहर के नागरिक अस्पताल में धरने व भूख हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों को गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब स्वास्थ्य विभाग ने 15 हड़ताली कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया. कर्मचारियों ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का पुतला फूंका और शहर में रोष प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि वे बर्खास्ती से डरने वाले नहीं है

प्रदर्शन करते एनएचएम कर्मचारी
.


रोष प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर धावा बोला और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए शहर के 5 किलोमीटर लंबे सरकुलर रोड़ से होते हुए नागरिक अस्पताल पहुंचे. जिला प्रधान पंकज यादव ने कहा कि सरकार पहले मांगों को न मानकर मनमानी कर रही थी और अब उनके साथियों को बर्खास्त कर अडियल रवैया अपना रही है.

शहर के सबसे व्यस्त नाईवाली चौक से रोष प्रदर्शन की शुरूआत की गई. प्रदर्शन में सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया. उन्होंने बताया विभाग ने जिला संयोजक मुनेश यादव सहित 15 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details