हरियाणा

haryana

रेवाड़ी: 12वीं की छात्रा ने लोगों को मास्क बांटकर कोरोना के प्रति किया जागरूक

By

Published : Mar 21, 2020, 11:48 PM IST

रेवाड़ी में 12वीं कक्षा की छात्रा नंदिनी ने लोगों से जनता कर्फ्यू में सहयोग देने की अपील की. इस दौरान छात्रा ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क भेंट किये.

12th class student made people aware of corona by distributing masks in rewari
12वीं की छात्रा ने लोगों को मास्क बांटकर कोरोना के प्रति किया जागरूक

रेवाड़ी: विकास नगर निवासी12वीं की छात्रा नंदिनी ने शनिवार को आम प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील की. इस दौरान छात्रा ने लोगों से देश में फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव करने की अपील की. छात्रा ने लोगों को मास्क भेंट कर रविवार सुबह 7 बजे से सायं 9 बजे तक जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील की है.

जागरूकता अभियान के दौरान छात्रा ने लोगों से कहा कि वह अपना और अपने लोगों का ख्याल रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव करें. वहीं उन लोगों से लिए ताली या थाली जरूर बजाएं जो कोरोना वायरस से लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं.

12वीं की छात्रा ने लोगों को मास्क बांटकर कोरोना के प्रति किया जागरूक

इस संबंध में छात्रा नंदिनी ने कहा कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के प्रति लोगों को जागरूक किया. उसने कहा कि वह लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताई और जनता को मास्क बांटी. नंदिनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो एक जगह एकत्रित ना हों और लोगों से एक मीटर का फासला रखकर ही बात करें. उसने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो सरकारी आदेशों का पालन करें ताकि देश में फैली कोरोना वायरस महामारी से जल्द छुटकारा मिल सके.

अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू में कितना लोग सहयोग करेंगे. ताकि कोरोना वायरस जैसी बीमारी से छुटकारा मिल सके.

ये भी पढ़ें-रादौर में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस होने की खबर निकली अफवाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details