हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में 12वीं के छात्र की पीट पीटकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार - rewari hindi news

रेवाड़ी में गुरुवार देर रात 12वीं के एक छात्र की पीट पीटकर हत्या (Student Beaten to Death in Rewari) कर दी गई. आरोपी ने मृतक के पिता को भी बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया.

Student Beaten to Death in Rewari
रेवाड़ी में छात्र की पीटकर हत्या

By

Published : May 12, 2023, 8:57 AM IST

Updated : May 12, 2023, 12:27 PM IST

रेवाड़ी:नई अनाज मंडी के पास रेहड़ी लगाने वाले एक युवक की गुरुवार देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोपी ने मृतक के पिता को भी बुरी तरह पीटा जिससे उसे भी गंभीर चोट आई है. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है.

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के मोहल्ला बड़ा तालाब निवासी नरेन्द्र सैनी पिछले कई साल से नई अनाज मंडी के गेट के सामने रोटी-सब्जी की रेहड़ी लगाता है. मंडी में सरसों की खरीद शुरू होने के कारण किसानों की काफी भीड़ रहती है. इसे देखते हुए गुरुवार को उसने देर रात तक अपनी रेहड़ी खोली हुई थी. रेहड़ी पर उसका 19 साल का बेटा दिव्यांशु भी रहता था. 12वीं कक्षा का पेपर देने के बाद से वो अपने पिता के साथ ही काम में हाथ बंटाता था.

मृतक युवक के पिता ने बताया है कि घटना के समय भी उसने अनाज मंडी के बाहर खाने की रेहड़ी लगाए हुए था. वो अपनी गाड़ी के पीछे ही एक होटल पर बीड़ी का बंडल लेने के लिए गया हुआ था. इसी बीच वहां मौजूद एक युवक से उसकी किसी बात पर बहस हो गई. जब वो बीड़ी मांगने लगा तो होटल पर मौजूद एक युवक ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. पिता के साथ मारपीट देखकर उसका बेटा दिव्यांशु भी वहां पहुंच गया.

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब मेरा बेटा मौके परे पहुंचा तो आरोपी ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया. उसने मेरे बेटे को गुप्तांगों पर भी गंभीर चोट मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. इसके बाद पुलिस को फोनकर करके घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अभी तक हत्या करने वाले लोगों का कोई भी सुराग नहीं लगा है.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने छात्र को कुचला, इलाज के दौरान मौत

Last Updated : May 12, 2023, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details