रेवाड़ी:जिले में कोरोना एक बार फिर से पैर पसारता जा रहा है. बता दें कि जिले में 32 विद्यार्थियों सहित 115 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं एक महिला समेत चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. हालांकि हेल्थ बुलेटिन में दो लोगों की मौत दिखाई गई है.
नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. विजय प्रकाश ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 190115 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 178005 लोग नेगेटिव पाए गए. शेष 12147 लोग संक्रमित पाए गए. जिसमें से 11615 नागरिक कोरोना को हरा चुके हैं.
डॉ. विजय प्रकाश ने कहा कि जिले में मंगलवार को दो और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. अब तक 79 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में विभाग द्वारा सर्वाधिक 1650 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. अब जिला में 453 लोग कोरोना संक्रमण से ग्रस्त है.