रेवाड़ी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से दसवीं की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं 26 अक्टूबर से शुरू हो गई हैं. कोरोना संक्रमण के चलते प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखते हुए परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. रेवाड़ी में कंपार्टमेंट परीक्षाओं को लेकर 5 स्कूलों में 9 सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर अधीक्षक और अन्य स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई गई है.
इस बार कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा गया. जिसके तहत बच्चों के हाथ सैनिटाइज करने के अलावा थर्मल स्कैनिंग भी की गई. कंपार्टमेंट परीक्षाएं देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मास्क लगाना भी अनिवार्य किया गया.
रेवाड़ी में कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ शुरू हुई 10वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं इस बारे में बीईओ खुशीराम ने बताया कि जिले में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 9 सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 2, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो, जैन स्कूल में दो, सैनी माध्यमिक विद्यालय में दो और सतीश स्कूल में एक केंद्र शामिल है.
रेवाड़ी में कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ शुरू हुई 10वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं ये भी पढे़ं:-हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 33 IAS के तबादले
कोरोना संक्रमण के चलते एक कमरे में अधिकतम 18 छात्रों को बैठाया जा रहा है. इसके साथ ही अगर कमरा छोटा है तो सिर्फ 12 छात्र ही बैठाए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते कोविड-19 प्रोटोकॉल का खयाल रखते हुए स्कूल में प्रवेश करने से पहले छात्र-छात्राओं का तापमान मापा जा रहा है.
रेवाड़ी में कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ शुरू हुई 10वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं