रेवाड़ी: लॉकडाउन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को साउथ रेंज के रेवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ.आरसी मिश्रा और रेवाड़ी की एसपी नाजनीन भसीन ने राजस्थान बॉर्डर के अलावा शहर में लगाए गए कई नाकों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान एडीजीपी ने नाकों पर खड़े पुलिस कर्मियों और प्रवासी लोगों से भी बातचीत की. मीडिया से बात करते हुए एडीजीपी आरसी मिश्रा ने कहा कि इस बीमारी के बीच जिस तरह पुलिसकर्मी लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं. वो काबिल-ए-तारीफ है.
नियम को तोड़ने पर 102 लोगों पर FIR
उन्होंने कहा कि किसी को भी परेशानी नहीं होनी दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि साउथ रेंज में आने वाले चार जिले यानी की महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पलवल और नूंह में कुल 102 एफआईआर दर्ज की गई है. जिनमें 150 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं लॉकडाउन की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों की 901 गाड़ियों का करीब 72 हजार का चालान भी किया जा चुका है.
ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः किसानों को नहीं मिल रहे मजदूर और न आ रही मशीनें, कैसे कटेगी फसल ?
ADGP ने बताया कि 102 शेल्टर होम में करीब 1800 लोग ठहरे हैं. जिनकी मदद के लिए प्रशासन के साथ-साथ समाजिक संगठन भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शेल्टर होम में रखे सभी लोगों को समय पर खाना दिया जा रहा है. साथ ही शेल्टर होम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जा रहा है.