रेवाड़ी:जब से सरकार ने अनलॉक में छूट दी है, तब से रेवाड़ी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को रेवाड़ी में रिकॉर्ड 100 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एक साथ बढ़े इतने मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
रेवाड़ी में अब तक 2476 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें से 100 मरीज अकेले शुक्रवार को मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों में उपचार की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन मरीजों के परिजनों को होम आइसोलेट किया गया है. साथ ही इन मरीजों के कॉन्टैक्ट ट्रेस किए जा रहे हैं.
शुक्रवार तक रेवाड़ी जिले में 2083 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें से 62 मरीज शुक्रवार को ठीक हुए हैं. शुक्रवार को ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. रेवाड़ी जिले का रिकवरी रेट 84.13 हो गया है. रेवाड़ी में इस समय एक्टिव मरीजों के संख्या 379 है. वहीं जिले में 14 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है
ये भी पढ़ें:-रोहतक में बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने किया जेल भरो आंदोलन
वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो अब तक प्रदेश में 45,614 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 38,348 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 6748 है. वहीं 518 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.