हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बेरोजगारी की मार! पानीपत में जोमेटो कम्पनी ने 100 से ज्यादा कर्मचारियों की गई नौकरी - zomato company removed riders in panipat

पानीपत में सैकड़ों जोमेटो के राइडरों को कम्पनी ने काम से निकाल दिया. सभी राइडर अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और कम्पनी के खिलाफ अधिकारियों को शिकायत दे दी है. जाने क्या है कारण?

जोमेटो के राइडर

By

Published : Sep 20, 2019, 10:57 AM IST

पानीपत: सैकड़ों जोमेटो के राइडर अचानक बेरोजगार तब हो गए, जब इन राइडरों को काम से निकाल दिया गया और उनकी आईडी भी बन्द कर दी गयी.

100 से ज्यादा राइडर ब्लॉक

गुस्साए कर्मचारियों ने कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन किया और कम्पनी की शिकायत लेकर एसपी से मिलने के लिए पहुंचे. आपको बता दें कि ये युवा जोमेटो कम्पनी में ऑर्डर डिलीवरी का काम करते थे. कम्पनी ने इन राइडरों के ऑर्डर रेट कम कर दिए और जब इन राइडरों ने विरोध किया तो कंपनी ने 100 से ज्यादा राइडरों को ब्लॉक कर दिया.

जोमेटो कंपनी का मनमानी रवैया, निलाले 100 राइडर, देखें वीडियो

राइडर अचानक हुए बेरोजगार

कम्पनी में ज्वॉइनिंग से पहले तय हुआ था कि कम्पनी किसी भी कर्मचारी को एकाएक नहीं निकाल सकती है. कम्पनी ने पहले रेट कम किया और फिर जब इन्होंने विरोध किया तो इन राइडरों को बाहर ही कर दिया गया.

ये भी जाने- अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज बोले, 'विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी तैयार, हर हाल में मिलेगी जीत'

राइडरों ने एसपी से की शिकायत

इन लोगों का कहना है कि कंपनी अपनी मनमानी कर रही है. और मनमानी कर 100 से ज्यादा युवकों का रोजगार छीन लिया गया है. सभी राइडर अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और कम्पनी के खिलाफ अधिकारियों को शिकायत दी.

लेबर कोर्ट का रुख करेंगे राइडर

जब इनकी ज्वॉइनिंग की गई थी तो कंपनी ने कुछ और रेट तय किया था और अपनी मर्जी से अपने तय किए गए रेट को ही कम कर दिया. राइडरों ने कंपनी पर धोखा देने का आरोप लगाया है. राइडर अपनी मांग को लेकर एसपी से मिले, अगर वहां भी कुछ नहीं हुआ तो वे लेबर कोर्ट का रुख करेंगे.

हर हालात में देते हैं राइडर अपनी सेवा

आपको बता दें जोमेटो एक फूड डिलीवरी एप है, जो लोगों के घर-घर ऑर्डर पर दिए गए खाने को पहुंचाता है. इन फूड को राइडर द्वारा पहुंचाया जाता है. इन राइडरों की सैलरी ऑर्डर के हिसाब से तय होती है. चाहे धूप हो या बरसात या हो सर्दी ये राइडर हर हाल में ऑर्डर को पूरा करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details