पानीपत :हरियाणा में पानीपत जिला परिषद चेयरमैन पद का चुनाव कोरम पूरा न होने के चलते स्थगित कर दिया गया है. पानीपत के लघु सचिवालय में जिला परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव टल (Zilla Parishad chairman Election postponed in panipat) गया. जिसके बाद वापिस लौट रहे जिला परिषद पार्षदों के बीच (Fight between Panipat district councilors) आपस में जमकर थप्पड़-घूंसे चले और वार्ड आठ के सदस्य को बाकी पार्षद जबरन अपनी कार में बैठाकर भाग गए. लघु सचिवालय में वार्ड-8 के नवनिर्वाचित सदस्य को पांच दिन से किडनैप करने के आरोप के बाद से विवाद शुरू हुआ था.
जिला परिषद के चेयरमैन पद और वाइस चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर सचिवालय में बुलाया गया था. इस दौरान 17 जिला सदस्यों में से 9 ही मौके पर पहुंचे. इनमें वार्ड-9 से भाजपा समर्थित ज्योति शर्मा, वार्ड-11 से ममता देवी, वार्ड-3 से अन्नू, वार्ड-10 से राजेश कुमार, वार्ड-6 से जगबीर सिंह, वार्ड-14 से आर्य सुरेश मलिक एवं वार्ड-17 के पार्षद के साथ ही वार्ड-8 से सुंदर छौक्कर ने लघु सचिवालय पहुंचकर अपनी-अपनी हाजिसरी दी.
लेकिन कोरम पूरा न होने पर चुनाव टाल दिया गया. जिसके बाद एक गुट के नौ सदस्य वापस लौट रहे थे. इतने में वहां वार्ड-8 के सदस्य सुंदर छौक्कर के भाई बलविंदर छौक्कर और बेटा गौरव छौक्कर पहुंच गए. उन्होंने इस पक्ष के बाकी पार्षदों पर सुंदर छौक्कर को पांच दिन से किडनैप करके रखने का आरोप लगाया.
दरअसल बेटे का आरोप है कि पिता से बात भी नहीं करने दी जा रही है.