हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Zero Shadow Day 2023: आज कुछ समय के लिए परछाई भी छोड़ देगी साथ, जानिए क्या है जीरो शैडो डे?

आज जीरो शैडो डे है. दरअसल जब सूर्य की किरणें पृथ्वी के कुछ स्थानों पर लंबवत पड़ती हैं, तब कुछ खास समय के लिए किसी भी वस्तु की छाया दिखाई नहीं देती है. खगोल विज्ञान की भाषा में 'जीरो शैडो डे' या 'शून्य छाया दिवस' कहा जाता है. आखिर इसका क्या महत्व है, और कहां-कहां इसका असर पड़ने वाला है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Zero Shadow Day 2023)

Zero Shadow Day 2023
जीरो शैडो डे

By

Published : Aug 18, 2023, 10:58 AM IST

Updated : Aug 18, 2023, 11:38 AM IST

पानीपत: आज, शुक्रवार 18 अगस्त 2023 को जीरो शैडो डे है, यानी 'जीरो छाया दिवस' है. यह एक प्रकार की दुर्लभ खगोलीय घटना है. इस दिन कुछ खास समय और पृथ्वी के कुछ खास स्थानों पर किसी भी चीज की परछाई नहीं बनती. हालांकि, सूरज तो होगा लेकिन परछाई नहीं बनेगी. आखिरकार ऐसा कैसे संभव हो सकता है, आइए विस्तार से जानते हैं.

ये भी पढ़ें:Panipat Railway Line Crossing: स्कूल जाने के लिए हर रोज मौत से आमना-सामना, रेलवे लाइन क्रॉस कर पढ़ने जाते हैं सैकड़ों बच्चे

जीरो शैडो क्या है?:ऐसा नहीं है कि इस दिन छाया बिल्कुल गायब ही हो जाती है. दरअसल, जब सूरज ठीक हमारे सर के ऊपर होता है, तो उसकी किरणें हमारे ऊपर पर लंबवत पड़ती हैं. जिस वजह से हमारी परछाई होती है वो थोड़ा इधर-उधर न बनकर बिल्कुल हमारे पैरों के नीचे बनती है. यही कारण है कि सीधे खड़े रहने पर कोई परछाई दिखाई नहीं देती है.

जीरो शैडो का महत्व.

जीरो शैडो के दौरान परछाई भी नहीं दिखाई देती?: खगोलविदों के अनुसार, जीरो शैडो की विशेष स्थिति, पृथ्वी के घूमने की धुरी के झुकाव के कारण बनती है. पृथ्वी, सूर्य के परिक्रमा तल के लंबवत होने की बजाय उससे 23.5 डिग्री तक झुकी होती है. जीरो शैडो केवल +23.5 अंश से लेकर -23.5 अंश के बीच ही बनती है. यह वजह है कि यह पृथ्वी के अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग समय पर दिखाई देती है. इसी वजह से हर दिन दोपहर में सूर्य हमारे सिर के ठीक ऊपर नहीं आ पाता है. लेकिन, कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच के स्थान पर पृथ्वी पर साल में 2 बार ऐसा होता है. जब पृथ्वी पर सूरज की रोशनी एकदम लंबवत पड़ती है.

कहां-कहां दिखाई देगी यह घटना.

ये भी पढ़ें:अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो सावधान! जासूसी कर रहा ये ऐप, निजी जानकारी हैकर्स को कर रहा शेयर

साल में 2 बार जीरे शैडो: कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच के स्थानों पर साल में 2 बार जीरो शैडो डे आता है. बता दें कि जीरो शैडो की स्थिति हर जगह नहीं बनती है. जीरो शैडो डे ट्रॉपिक्स के बीच के स्थानों तक ही सीमित है. यह सिर्फ कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच में बनती है. 18 अगस्त 2023 को बेंगलुरु में जीरे शैडो का समय दोपहर 12:24 बजे है. इस खगोलीय घटना को 1 सितंबर 2023 को कन्याकुमारी, कुडनकुलम, कटचल, नागरकोइल आदि स्थानों पर जीरो शैडो की स्थिति उत्पन्न होगी.

Last Updated : Aug 18, 2023, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details