हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, 1 आरोपी गिरफ्तार - पानीपत युवक हत्या

पानीपत में 6 बदमाशों ने अंकित नाम के युवक पर चाकुओं से हमला किया. इस हमले में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक हनुमान सभा का सदस्य था.

youth stabbed to death in Panipat
पानीपत में चकुओं से गोदकर युवक की हत्या

By

Published : Oct 26, 2020, 5:20 PM IST

पानीपत:पानीपत में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. अज्ञात बदमाशों ने घर जा रहे हनुमान सभा के सदस्यों पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

पानीपत चाकुओं से गोद कर हनुमान सभा के सदस्य की हत्या

जानकारी के मुताबिक मृतक 22 वर्षीय अंकित पानीपत की वधावा राम कॉलोनी में रहता था. दशहरा पर उन्होंने हनुमान सभा बनाई थी और रात को सभी सदस्य घर वापस जा रहे थे. रास्ते मे अज्ञात हमलावर आए और उन्होंने हनुमान सभा के सदस्यों पर हमला बोल दिया. इस दौरान अंकित पर करीब 6 बदमाशों ने चाकुओं से कई वार किए. जिसकी वजह से अंकित की मौत हो गई.

ये भी पढ़िए:पलवल: ट्रक चालक धर्मेंद्र की हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस की ओर से वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, बाकी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details