हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

panipat crime news: आपसी कहासुनी का बदला लेने के लिए पहले दोस्त को पिलाई शराब, नशा होने पर कर दी हत्या - पानीपत में हत्या

panipat crime news: पानीपत के गांव गांजबड़ में किराये के कमरे में रहने वाले युवक ने 21 वर्षीय दोस्त की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दोस्त की हत्या कर (Murder In Panipat) दी. पता चला है कि 15 दिन पहले आपसी कहासुनी हो गई थी. इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी युवक ने बीती रात पहले दोस्त को शराब पिलाई फिर उसकी हत्या कर फरार हो गया.

Youth Murdered Friend in Panipat
आपसी कहासुनी का बदला लेने के लिए पहले दोस्त को पिलाई शराब, नशा होने पर कर दी हत्या

By

Published : Nov 6, 2022, 8:36 PM IST

पानीपत: जिले के गांजबड़ गांव में 21 साल के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया (Youth Murdered Friend in Panipat) है. .मृतक युवक की पहचान पिंकू पाठक के रूप में हुई है. आरोप मृतक के दोस्त पर लगा है. फिलहाल वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. बताया जा रहा है कि आरोपी गोलू पाठक की 15 दिन पहले अपने दोस्त पिंकू से कहासुनी हो गई थी. हालांकि बाद में दोनों में सुलह भी हो गया था.

पुलिस को दी शिकायत में आकाश कुमार प्रजापति ने बताया कि वह जिला औरंगाबाद, बिहार का रहने वाला है. वह पेप्सी वेयर हाउस में लेबर का काम करता है. गांजबड गांव में वह झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले अपने दोस्त पिंकू पाठक के साथ रहता था. पिंकू के अलावा उसके साथ गोलू पाठक भी उसके कमरे में रहता था. गोलू झारखंड के पिथौरा गांव का रहने वाला है. पिंकू पाठक व गोलू पाठक भी प्राइवेट नौकरी करते थे. गोलू पाठक भी पेप्सी वेयर हाउस में उसके साथ काम करता है.

आकाश के मुताबिक 5 नवंबर को उसकी ड्यूटी दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक की थी. मगर, गोलू पाठक ड्यूटी पर दो दिन से ड्यूटी नहीं जा रहा था. रात को आकाश ड्यूटी कर खत्म कर करीब साढ़े 11 बजे कमरे पर पहुंचा. जहां देखा कि कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी. उसने कुंडी खोली और अंदर देखा कि कमरे के फर्श पर पिंकू पाठक खून से लथ-पथ हालत में पड़ा हुआ था जिसके सिर से खून निकल रहा था. उसके पास 2 शराब की बोतल पड़ी हुई थी.

वह घबरा कर कर वापिस मुड़कर पास में दूसरे किराये के कमरे में रहने वाले पिंकू के गांव के बसंत और ओमप्रकाश के पास गया. उसने इस घटना के बारे में उन्हें बताया. बसंत व ओमप्रकाश ने मकान मालिक को सूचना दी. मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद सभी कमरे पर पहुंचे तो वहां देखा कि कमरे में रहने वाला तीसरा युवक गोलू पाठक बैग समेत वहां से लापता था.

आकाश ने बताया कि उसे पूरा यकीन है कि पिंकू की हत्या गोलू पाठक ने शराब पीकर की ((Youth Murdered Friend in Panipat) है. क्योंकि करीब 15 दिन पहले भी गोलू पाठक ने पिंकू पाठक के साथ शराब पीकर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. उस दौरान उसने जान से मारने की धमकी दी थी हालांकि दोनों के बीच सुलह भी करवा दी थी. मगर, रंजिश रखते हुए उसने यह वारदात की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details