पानीपत: पट्टीकल्याणा गांव समालखा में युवक की हत्या (youth murder in panipat) का मामला सामने आया है. खबर है कि प्रेमी ने प्रेमिका के पति की हत्या कर उसके शव को पशुबाड़े में दबा दिया और फिर ऊपर से पक्का फर्श कर दिया. थाना समालखा पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक पट्टीकल्याणा गांव का रहने वाला 35 वर्षीय रवि उर्फ मोनी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था.
पानीपत में प्रेमिका के पति की हत्या, शव को पशुबाड़े में दबा कर बनवाया फर्श, सरपंच के भाई पर आरोप - पानीपत में युवक की हत्या
समालखा में युवक की हत्या (youth murder in panipat) का मामला सामने आया है. खबर है कि प्रेमी ने प्रेमिका के पति की हत्या कर उसके शव को पशुबाड़े में दबा दिया और फिर ऊपर से पक्का फर्श कर दिया.
![पानीपत में प्रेमिका के पति की हत्या, शव को पशुबाड़े में दबा कर बनवाया फर्श, सरपंच के भाई पर आरोप patti kalyanavillage samalkha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17243873-thumbnail-3x2-samalkha.jpg)
patti kalyanavillage samalkha
रवि 11 दिसंबर को करनाल में गाड़ी देखकर आने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. पुलिस ने मामले में बड़े भाई रजत के बयान पर केस दर्ज किया था. अब रवि उर्फ मोनी की हत्या के मामले का खुलासा हुआ है. गांव के ही नव निवार्चित सरपंच के भाई पर रवि की हत्या कर शव को पशुबाड़े में दबाने का आरोप है. डीएसपी ओमप्रकाश व थाना प्रभारी सुनील ने शव को निकलवाया. हत्या के आरोपी का रवि की पत्नी के साथ अवैध संबंध का मामला सामने आया है.
Last Updated : Dec 18, 2022, 10:10 PM IST