हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panipat Crime News: खून से लथपथ मिला युवक का शव, साथी किरायदारों ने चाकू गोदकर की हत्या - युवक की चाकू गोदकर हत्या

पप्पू कॉलोनी पानीपत में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां 24 साल के युवक की चाकू गोदकर हत्या की गई है. मृतक पानीपत की एक फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करता था. मृतक पानीपत में नांगल खेड़ी गांव रहने वाला बताया जा रहा है.

Panipat Crime News
पानीपत में युवक की हत्या

By

Published : Jun 15, 2023, 6:27 PM IST

पानीपत: पप्पू कॉलोनी पानीपत में वीरवार को किराए के मकान में रह रहे पुलिसकर्मी के भांजे की खून से सनी लाश बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि युवक को पड़ोसी किराएदार ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना की सूचना पुलिस को डायल 112 पर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया है. वहीं, हत्यारे हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पानीपत में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, इस मामूली विवाद पर 3 युवकों ने उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, 24 साल का हितेश पानीपत में नांगल खेड़ी गांव का रहने वाला था. फिलहाल वो पप्पू कॉलोनी पानीपत में एक किराए के मकान में रह रहा था. मृतक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. मृतक के पुलिसकर्मी मामा राकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि हितेश और उसके भाई की आपस में नहीं बनती थी. हितेश की अपने भाई से लड़ाई होने के कारण वह पानीत पप्पू कॉलोनी में पिछले 8 दिनों से अपने दोस्त के साथ रह रहा था.

वहीं पर वो एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. मृतक के मामा ने बताया कि हितेश और उसका दोस्त दोनों ही एक फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करते थे. दिन में हितेश की ड्यूटी होती थी और रात को उसके दोस्त की ड्यूटी होती थी. किराए के मकान में जिस फ्लोर पर हितेश रहता था, उसी के निचले फ्लोर पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले जॉनी और काला भी रहते थे. जॉनी और काला रात को अज्ञात कारणों के चलते हितेश के कमरे पर गए थे.

जिसके कुछ देर बाद दूसरे किरायेदारों ने हितेश को खून से लथपथ हालत में कमरे में पड़े देखा. इस घटना की सूचना पुलिस को डायल 112 पर दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और ऐविडेंस जुटाने शुरू कर दिए. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस वारदात के बारे में सूचित किया.

ये भी पढ़ें:लूट के इरादे से युवक की चाकू गोदकर हत्या, वारदात में शामिल तीनों आरोपी गिरफ्तार

वहीं, पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक के पेट पर चाकू की चोट के निशान थे. मृतक के पेट पर पांच बार चाकू से वार किया गया है. साथ ही मृतक का गला भी कटा हुआ था. हत्या करके चाकू भी मृतक के ही पेट पर छोड़ा गया था. जिसके बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में एफएसएल टीम की मदद से सबूत इकट्ठा किए हैं. पुलिस ने इस मामले में जांच को और तेज कर दिया है. आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंचकर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details