पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में खंड इसराना में युवक की हत्या कर शव दफनाने का मामला सामने आया है. जानकारी मिली है कि हत्या के बाद शव को गांव के ही तालाब किनारे दफनाया गया था. शव दफनाने के कुछ दिन बाद जब मिट्टी शव के ऊपर से हटी तो वारदात का खुलासा हुआ. यह देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही इसराना थाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. शव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बाहर निकाला गया. एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और सभी एविडेंस जुटाए गए. पुलिस ने श को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.
ये भी पढ़ें:हथियार के बल पर कार व कैश की लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, यमुना नदी देखने के लिए गाड़ी से उतरा था पीड़ित
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता कर्मवीर सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से गांव परढाणा का रहने वाला है. 3 अगस्त की रात साढ़े 10 बजे उसका बेटा रिंकू NC मेडिकल कॉलेज में अपने छोटे भाई आशीष को मिलकर वापस घर लौट रहा था. वह बाइक (HR06AR-2706) पर सवार था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. उसकी कई जगहों पर तलाश भी की गई. लेकिन उसका जब कहीं कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने इसराना थाना में रिंकू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.