पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था. दरअसल, पानीपत जाटल रोड देसवाल चौक पर बीते 25 मार्च की देर रात नहर पुल के पास फैक्ट्री से काम करने के बाद युवक अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. इस दौरान तीन लोगों ने युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी.
इस मामले में शामिल तीनों आरोपियों को सीआईए 1 की टीम ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली है. जिसमें मनीष पुत्र लखपत निवासी ढांड कैथल, राहुल पुत्र भोपाल निवासी मुखीजा कॉलोनी व अजय पुत्र सुभाष निवासी वाल्मीकि बस्ती घरौंडा शामिल हैं. आरोपियों ने लूट का विरोध करने पर युवक की हत्या कि थी.
पुलिस अधिकारी दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि तीनों आरोपी आपस में गहरे दोस्त है. करीब 25 दिन पहले तीनों आरोपियों ने मिलकर शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए राहगीरों को लूटने की योजना बनाई. 25 मार्च की देर रात करीब 2 बजे तीनों आरोपी एक बाइक से जाटल रोड पर नहर पुल के पास पहुंचे. इस दौरान सामने से एक बाइक पर आ रहे तीन युवकों को लूट के इरादे से रोक लिया. बाइक पर पीछे बैठे दोनों युवक उतर कर भाग गए.