हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panipat Murder: ताबड़तोड़ फायरिंग से 25 साल के युवक की मौत, प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप - Panipat Ansel Sushant City

पानीपत में गांव बबैल के रहने वाले 25 साल के युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चार से पांच बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.

Youth murder case in Panipat
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Feb 20, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 2:51 PM IST

पानीपत:हरियाणा के पानीपत में गांव बबैल के रहने वाले 25 साल युवक की अंसल सुशांत सिटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई. चार से पांच बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद हमलावर युवक वहां से फरार हो गए. घायल युवक को परिजनों ने लहूलुहान अवस्था में अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के छोटे भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके बड़े भाई बंटी ने साढ़े 3 साल पहले गांव की रहने वाली एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. लव मैरिज के चलते लड़की के परिजन बंटी से नाराज चल रहे थे. वो बार-बार बंटी को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसी डर से बंटी पानीपत के अंसल सुशांत सिटी में किराए के मकान पर रहता था और वहीं दुकान किराए पर लेकर सब्जियां बेचता था.

सोमवार देर शाम जब बंटी अपने भाई के साथ दुकान बंद कर घर वापस लौट रहा था, तो बाइक पर सवार होकर 5 बदमाश आए और उन्होंने बंटी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलियां चलाने के बाद बंटी का भाई उसे घायल अवस्था में पानीपत सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे. वहां पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही बंटी ने रास्ते में दम तोड़ दिया. मामले की सूचना मिलते ही पहले पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

ये भी पढ़ें:हिसार में साध्वी मर्डर केस में 3 आरोपियों को उम्रकैद, प्रत्येक पर 50 हजार का जुर्माना भी

वहां एफएसएल की टीम से जांच करवाने के बाद सिविल अस्पताल पुलिस पहुंची. जहां बंटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. बंटी के परिजनों ने बताया कि बंटी शादी के बाद से ही पानीपत के अंसल में रह रहा था. उसका 2 साल का एक बेटा भी है, लड़की के परिजनों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की नामजद शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:भिवानी बोलेरो कांड: आरोपी श्रीकांत की पत्नी से मिलीं रेनू भाटिया, राजस्थान पुलिस के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

Last Updated : Feb 21, 2023, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details