पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में बीती 5 जून को युवक की गुमशुदगी का मामला सामने आया था. युवक के परिजनों ने थाना तहसील कैंप में पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक युवक की टाटा नेक्सन गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां 3 आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया है. जबकि एक आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:पानीपत के होटल से रोहतक के व्यक्ति का शव बरामद, किराए पर रह रहा था मृतक
क्या है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार, चपीकला पलामू झारखंड निवासी जफरूद्दीन ने थाना तहसील कैंप को शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता मौजूदा समय में विराट नगर पानीपत में किराए के मकान में रह रहा है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसका भाई फकरे आलम उर्फ मुन्ना परशुराम कॉलोनी पानीपत में राजकुमार उर्फ धोला के मकान में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था. फकरे आलम के दोस्त कबीर व वारिस अंसारी भी कमरे पर उसी के साथ रहते थे.
गुमशुदा युवक की तलाश: 4 जून की रात उसने भाई फकरे आलम को फोन किया तो फोन बंद मिला. इसके बाद उसके साथ कमरे में रह रहे कबीर व वारिस अंसारी को फोन किया तो उन दोनों के भी फोन बंद थे. 5 जून को जब शिकायतकर्ता ने अपने भाई फकरे आलम को परशुराम कॉलोनी में कमरे में जाकर देखा तो वो वहां नहीं मिला. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया उसके भाई फकरे आलम की नेक्सन कार भी उसे वहां पर नहीं मिली जहां वो किराए के कमरे में रह रहा था. शिकायत के आधार पर थाना तहसील कैंप में गुमशुदगी का केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी गई थी.
तीन आरोपी गिरफ्तार: थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि थाना तहसील कैंप पुलिस टीम गुमशुदा युवक फकरे आलम की तलाश जारी थी. इसके अलावा विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही थी. पुलिस ने बताया कि फकरे के साथ रहने वाला उसका साथी कबीर भी उसी दिन से गायब था. थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने रविवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर कबीर अंसारी, अर्जुन, अंकित को गंदा नाला पानीपत के पास से गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी गुमशुदा युवक फकरे आलम की नेक्सन गाड़ी से सवार होकर भेसवाल गंदा नाला के पास घूम रहे थे. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों की निशानदेही चौथे आरोपी राजकुमार उर्फ धोला को भी गिरफ्तार किया.