हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: मामूली कहासुनी को लेकर युवक की हत्या, परिजनों ने शव उठाने से किया इंकार - पानीपत युवक हत्या

पानीपत में एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि गली से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया.

Young man killed in Lohari village due to minor arguments
Young man killed in Lohari village due to minor arguments

By

Published : Jul 10, 2020, 4:15 PM IST

पानीपत: एक तरफ हरियाणा में अपराध कम होने का दावा किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ आए दिन लूट, मारपीट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है जहां मामूली कहासुनी को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई.

मामला पानीपते के लोहारी गांव का है, जहां एक 21 वर्षीय युवक की लाठी-डंडों और तलवारों से मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने गांव के सरपंच समेत 12 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि गली से ट्रैक्टर लाने ले जाने को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें सरपंच और अन्य लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में दो लोग घायल भी हुए है.

मामूली कहासुनी को लेकर युवक की हत्या, देखें वीडियो.

वहीं परिजनों ने मृतक के शव को उठाने से इंकार कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं, जिसके चलते सामान्य अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. मृतक के परिजनों ने बताया कि ये हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में इस साल क्राइम रेट में आई कमी, डीजीपी ने पेश किया आंकड़ा

परिजनों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे रोड जाम करेंगे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details