हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रास्ता पूछा तो कार सवार 3 आरोपियों ने किया युवक का अपहरण, मांगे तीस हजार रुपये

Panipat Crime News: पानीपत में तीन आरोपियों द्वारा एक युवक को किडनैप करने का मामला सामने आया है. इन तीनों युवको को करीब 3 घंटे तक बंधक बनाए रखा और उससे तीस हजार रुपये की फिरौती की मांग की.

Youth kidnapped for asking way in Panipat
रास्ता पूछा तो कार सवार 3 आरोपियों ने किया युवक का अपहरण, मांगे तीस हजार रुपये

By

Published : Apr 30, 2022, 10:21 AM IST

पानीपत:हरियाणा के पानीपत से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यूपी के रहने वाले एक युवक ने अपने घर शामली जाने के लिए एक कार सवार 3 युवकों से रास्ता पूछा. रास्ता पूछने पर ही तीनों युवकों ने उसका किडनैप कर लिया. इसके बाद तीनों उसे एक ऑफिस ले गए जहां उसे 3 घंटे बंधक बनाए रखा और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद वे उसे वापिस समालखा पुल पर फेंक कर फरार हो गए.

पीड़ित युवक ने इस बात की कंप्लेन समालखा पुलिस स्टेशन दी है. पुलिस को दी शिकायत में हर्षित मलिक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव किवाना का रहने वाला है. बीते 28 अप्रैल को वह अपने दोस्त अर्जुन देशवाल के साथ उसकी कार में सवार होकर मुरथल सुखदेव ढाबा पर खाना खाने आए थे. रात करीब 12 बजे यह खाना खाकर वापस लौट रहे थे. जब वे माथुराम पेट्रोल पंप समालखा के पास पहुंचे तो वहां उन्होंने एक I-10 कार नंबर HR06AC-6214 सवार तीन लड़कों से शामली जाने का रास्ता पूछा.

रास्ता पूछते ही उक्त गाड़ी में से एक लड़का नीचे उतर कर आया. जिसने उनकी गाड़ी की खिड़की खोली व हर्षित को कार से खींच कर अपने कार में डाल लिया. इसके बाद वे कार को मौके से भगा कर अपने किसी दफ्तर में ले गए. जहां तीनों ने उसके साथ मारपीट की. तीनों आपस में राकेश, मोहित व अंकित नाम से पुकार रहे थे.

पीडित हर्षित ने बताया कि अंकित नाम का आरोपी लंगड़ा है. जिस आरोपी युवक ने उसे खींच कर नीचे उतारा था वे उसका नाम मोहित ले रहे थे. तीनों आरोपियों ने उससे 30 हजार रुपयों की मांग की. इसके बाद वे उसे फिर से कार में डालकर समालखा पुल की ओर ले गए जहां उसे फेंक कर फरार हो गए.

हर्षित की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 323, 342, 384 व 34 के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details