सोशल मीडिया पर युवाओं में रील्स बनाने का क्रेज, वायरल होने के लिए जान जोखिम में डाल गहरी नदी में लगा रहे छलांग पानीपत: इन दिनों प्रदेश में गर्मी अपना कहर बरपा रही है और गर्मी से निजात पाने के लिए लोग स्विमिंग पुल और नदी नालों का सहारा ले रहे हो और कभी-कभी यह गर्मी से निजात पाने वाले पल आपके लिए घातक साबित हो सकते हैं. ऐसा ही नजारा पानीपत की दिल्ली पैरलल नहर में देखने को मिला. दरअसल 40 फीट गहरी नदी में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे नहाते दिखाई दिए. इस नहर पर आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है. हाल ही में 2 दिन पहले नहर किनारे दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद तीन दोस्त नहर में उतरे थे और काल का ग्रास बन गए. रोजाना कोई न कोई यह हादसे का शिकार बनता है परंतु लोग सबक नहीं ले रहे.
पानीपत में रील्स के लिए मौत की छलांग: आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि छोटे-छोटे बच्चे इस गहरी नदी में रेलवे लाइन के पुल से छलांग लगा रहे हैं और युवाओं पर तो सोशल मीडिया पर रील बनाने का इतना क्रेज बढ़ चुका है कि वह स्टंट करते हुए वीडियो बनाते हैं और इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं. यहां युवा स्टंट करते हुए वीडियो बनाते हैं और ऐसा करके युवा अपनी जान को जोखिम में भी डाल रहे हैं.
पानीपत में रील्स बनाने के लिए स्टंटबाजी. हर गर्मियों में ईटीवी भारत सामाजिक सरोकार के चलते नहाने वाले युवाओं और बच्चों को रोकते भी हैं और प्रशासन को भी इस बारे में बताते हैं. लेकिन, बच्चे हैं की मानने को तैयार नहीं हैं. जब हमारी टीम इनके स्टंट अपने कैमरे में कैद कर रही थी तो हमारे देखते ही देखते वहां एक हादसा होने से टल गया. बच्चा नहाते वक्त गहरे पानी में डूबने लगा तो दूसरे बच्चों ने उसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला सामने होते देख ऐसे हादसों से भी बच्चे सबक लेने को तैयार नहीं हैं.
धारा 144 लागू होने के बावजूद बच्चे मानने को नहीं तैयार: करीब 100 से 150 बच्चे नहर पर नहाते दिखाई देते हैं. एक साथ गुजरने वाली दो नहरें आए दिन किसी न किसी घर के चिराग को बुझा देती है. धारा 144 होने के बावजूद भी बच्चे यहां नहाने के लिए आते हैं. समय-समय पर पुलिस भी इन पर कार्रवाई करती है, लेकिन पुलिस के जाने के बाद फिर से बच्चे नहर पर पहुंचते हैं और इस गहरी नहर में पुल के ऊपर से मौत की छलांग लगाते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए रेलवे पुल से छलांग लगाता युवक. रील्स बनाने के कारण अब तक कई युवकों की मौत: पिछले गर्मी के सीजन में नहर के पुल से छलांग लगाते समय एक 18 वर्षीय युवक रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारों की चपेट में आ गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का बच्चों पर इस कदर जुनून सवार है कि वह खतरनाक स्टंट को अपनी बहादुरी समझकर उनका वीडियो बनाते हैं और इसे अपने स्टेटस पर अपलोड करते हैं.
क्या कहते हैं एएसपी मयंक मिश्रा?: जब इस बारे में जिले के एएसपी मयंक मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि माता-पिता को भी इस बारे में सजग रहना चाहिए कि उनका बेटा कहां जा रहा है. उन्होंने कहा कि नहर किनारे धारा-144 लागू है. नहर में नहाना तो दूर उसके किनारे भी नहीं घूम सकते. मयंक मिश्रा ने कहा कि अगर नहर में कोई नहाता हुआ दिखाई दिया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने माता-पिता से भी अपील की है कि अपने बच्चों का ध्यान रखें ताकि कोई अनहोनी न हो.
ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर रील्स क्रेज से बढ़ी हरियाणवी दामण की डिमांड, दामण वाली दादी ने विदेशों तक पहुंचाई हरियाणवी संस्कृति