हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में महिला ने शादी से किया इंकार तो युवक ने लगाई फांसी - पानीपत शादी इनकार युवक खुदकुशी

प्रवीण और महिला दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. महिला प्रवीण को शादी का झांसा देती रही, लेकिन बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया.

panipat youth suicide
पानीपत में महिला ने शादी से किया इंकार तो युवक ने लगाई फांसी

By

Published : Feb 16, 2021, 2:16 PM IST

पानीपत:पानीपत के बरसत रोड के रहने वाले एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. फांसी लगाने का कारण महिला मित्र का साथ रहने से इंकार करना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक युवक महिला से फेसबुक पर मिला था. महिला के साथ रहने से इंकार करने के बाद युवक परेशान रहने लगा और फिर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

बता दें कि प्रवीण सोनीपत के गांव धनाना का रहने वाला था, जो कि पिछले 5 महीने पहले महिला से फेसबुक पर मिला था. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार. प्रवीण और महिला दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. महिला प्रवीण को शादी का झांसा देती रही, लेकिन बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया.

पानीपत में महिला ने शादी से किया इंकार तो युवक ने लगाई फांसी

प्रवीण के परिजनों ने बताया कि महिला की पहले भी शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे भी थे. दोनों साथ रहने के लिए घर से पांच लाख रुपये भी लेकर भागे थे, लेकिन बाद महिला ने प्रवीण को शादी करने से मना कर दिया. जिससे दुखी होकर प्रवीण ने आत्महत्या की.

ये भी पढ़िए:किसानों के रेल रोको आह्वान के बाद रेलवे पुलिस अलर्ट, बीकानेर मंडल की ट्रेने रद्द

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details