हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानलेवा टिक-टॉक! पानीपत में हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत - tiktok video panipat

पानीपत में एक युवक की टिक टॉक वीडियो बनाते समय मौत हो गई. युवकी की मौत हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से हुई है.

youth dies in high voltage wire while making tiktak video in panipat
youth dies in high voltage wire while making tiktak video in panipat

By

Published : Mar 3, 2020, 10:02 AM IST

पानीपत: इन दिनों टिक टॉक का बड़ा ही क्रेज है. हर कोई इस सोशल मीडिया ऐप पर तरह-तरह का वीडियो बनाकर डाल रहा है. वहीं इस मोबाइल ऐप टिक टॉक के कारण एक युवक की जान चली गई.

टिक टॉक वीडियो बनाते समय युवक की मौत

दरअसल युवक टिक टॉक पर वीडियो बनाने के लिए रेलवे के बिजली खंभे पर चढ़ गया था. वीडियो बनाने के दौरान युवक हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया. हादसे के बाद वीडियो बना रहे उसके दोस्त उसे वहीं छोड़कर भाग गए. करीब दो घंटे तक डेड बॉडी हाईवोल्टेज तार पर ही लटकी रही.

मौके पर पहुंची पुलिस

आपको बता दें कि मृतक युवक के पिता की पहले मौत हो चुकी है. बड़ा भाई जेल में है. अब छोटा भाई ही मां का सहारा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हाईवोल्टेज तार की लाइन कटवाकर शव को खंभे से उतारा और सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. पुलिस ने मृतक के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है.

हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत

विकास अपने दोस्तों के साथ टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए रेलवे लाइन के पास पहुंचा था. विकास अपने मोबाइल से वीडियो बनाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गया, उस वीडियो को वो बाद में टिक टॉक पर अपलोड करना चाहता था, लेकिन उसे क्या पता था कि थोड़ी देर में उसकी मौत हो जाएगी.

ये भी जानें- कैथल में पीने के पानी में मिक्स होकर आ रहा है सीवरेज का गंदा पानी, लोग हुए बेहाल

25 साल का था मृतक

अब पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. गांव धर्मगढ़ निवासी 25 साल का विकास उर्फ विक्की अपने दोस्तों के साथ मतलौडा में आईटीआई के पीछे अपने तीन दोस्तों के साथ टिक टॉक पर वीडियो बनाने आया था. जैसे ही युवक रेलवे के बिजली खंभे पर टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए चढ़ा, उसके बाद युवक हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details