पानीपत: इन दिनों टिक टॉक का बड़ा ही क्रेज है. हर कोई इस सोशल मीडिया ऐप पर तरह-तरह का वीडियो बनाकर डाल रहा है. वहीं इस मोबाइल ऐप टिक टॉक के कारण एक युवक की जान चली गई.
टिक टॉक वीडियो बनाते समय युवक की मौत
दरअसल युवक टिक टॉक पर वीडियो बनाने के लिए रेलवे के बिजली खंभे पर चढ़ गया था. वीडियो बनाने के दौरान युवक हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया. हादसे के बाद वीडियो बना रहे उसके दोस्त उसे वहीं छोड़कर भाग गए. करीब दो घंटे तक डेड बॉडी हाईवोल्टेज तार पर ही लटकी रही.
मौके पर पहुंची पुलिस
आपको बता दें कि मृतक युवक के पिता की पहले मौत हो चुकी है. बड़ा भाई जेल में है. अब छोटा भाई ही मां का सहारा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हाईवोल्टेज तार की लाइन कटवाकर शव को खंभे से उतारा और सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. पुलिस ने मृतक के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है.