पानीपत: सनौली गांव में ईंट भट्टे पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. खबर है कि महिला ने समझौते के लिए युवक से 2 लाख रुपये भी लिए थे. जिसके बाद भी महिला के परिजन युवक को बार-बार कोर्ट जाने की धमकी दे रहे थे. जिससे तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली.
पानीपत: ईंट भट्ठे पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - youth died sanoli village panipat
सनौली गांव में ईंट भट्टे पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि ये हत्या है या आत्महत्या.
![पानीपत: ईंट भट्ठे पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत youth died in sanoli village in panipat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8057425-thumbnail-3x2-murder.jpg)
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को युवक के परिजनों को सौंप दिया है. ये हत्या है या आत्महत्या इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा.
पुलिस का दावा है कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने ये भी कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- करनाल गैंगरेप: जांच के लिए पहुंची महिला आयोग की सदस्य, बोलीं- इंसाफ होगा