पानीपत: मंगलवार को पानीपत में नहर में छलांग लगाते वक्त करंट लगने से युवक की मौत (youth died in panipat) हो गई. पानीपत से दिल्ली की तरफ जाने वाली 30 फीट गहरी दिल्ली पैरलल नहर में ये हादसा हुआ. खबर है कि 18 साल का युवक नहाने के लिए नहर पर बने रेलवे ओव्रब्रिज पर करीब 60 फीट ऊपर चढ़ गया. जैसे ही वो रेलवे ब्रिज के ऊपर चढ़ा तो ट्रेन को बिजली देने वाली हाइवोल्टेज तार की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई.
युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. पानीपत की देशराज कॉलोनी (deshraj colony panipat) में रहकर युवक मजदूरी कर रहा था. मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश का रहने वाला मनीष माता-पिता के साथ पिछले कई सालों से ही पानीपत में रह रहा था और 15 दिन पहले ही वो अपने गांव उत्तर प्रदेश से वापस लौटा था. गर्मी से निजात पाने के लिए वो नहर पर नहाने चला गया. दूसरे बच्चों को स्टंट करते देख मुनीष भी स्टंट करने लगा.
नहर में छलांग लगाने के लिए मुनीष करीब 60 फुट ऊंचे रेलवे लाइन के ओवर ब्रिज पर चढ़ गया. जहां से बिजली की हाई वोल्टेज तार भी गुजरती है. जैसे ही मनीष ओवरब्रिज से कूदने लगा तो वो करंट की चपेट में आ गया. जिससे की मुनीष झुलस गया. जिसके बाद वो सीधा पश्चिमी लिंक नहर में जा गिरा. जब तक मुनीष को बाहर निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी. मुनीष का शव करंट लगने के कारण कई जगह से झुलस चुका था.