पानीपत: एक युवक को क्रिकेट खेलना महंगा पड़ गया. युवक क्रिकेट खेल रहा था उसी वक्त गेंद पेड़ में जा फसी. युवक गेंद को निकालने के पेड़ पर चढ़ गया. उसी पेड़ के उपर से हाईटेंशन लाइन जा रही थी. जब युवक पेड़ से गेंद निकाल रहा था उसी वक्त उसे करंट लग गया. करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक पानीपत के विद्या नंद कॉलोनी का रहना वाला है.
करंट लगने से युवक की मौत
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के वजह से पूरा पेड़ गीला था. जिसकी वजह से करंट पेड़ में उतर आया. जैसे ही युवक को करंट लगा उसके शरीर से धुआं निकलने लगा. उसके शरीर से धुआं निकलना देख उसके साथी वहां से भाग गए. उन्होंने तुरंत जाकर सूचना युवक के घर दी.
पानीपत में पेड़ से गेंद निकालने चढ़े युवक की करकं से मौत करंट लगने की सूचना मिलते ही युवक के परिजन और आस-पड़ोस के लोग भागने लगे. जब तक लोग मौके पर पहुंचे युवक की मौत हो चुकी थी. बिजली के तेज झटके से उसका शरीर पेड़ से नीचे गिर गया था. युवक को मृत पड़ा देख लोगों में खलबली मच गई. युवक के घरवालों को रोरोकर बुरा हाल है. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़िए:सीएम का संदेश: हेल्प डेस्क किया स्थापित, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया. फिलहाल पुलिस द्वारा 174 की कार्यवाही अमल में लाई गई. पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.