पानीपत: गर्मियां शुरू होते ही नहर पर नहाने वाले बच्चों और युवाओं की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में कई बार वे हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. ताजा मामला पानीपत की एक कॉलोनी से सामने आया है, जहां 19 वर्षीय युवक अपने दोस्तों के साथ नहर पर नहाने गया था और नहाते समय नहर में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस दौरान उसके दोस्त भी मौजूद थे. लेकिन पानीपत नहर में डूबे युवक को छोड़कर, वे वहां से घबराकर भाग गए.
जानकारी के अनुसार मृतक युवक के दोस्तों ने इस घटना के बाद भी उसके परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी, बल्कि वे भी परिजनों के साथ युवक की तलाश करने का दिखावा करते रहे. घटना पानीपत में डाबर कॉलोनी की है. जहां 19 वर्षीय शिवम अपने दोस्त आकाश और बृजेश के साथ नहर पर नहाने के लिए गया था. नहाते वक्त शिवम गहरे पानी में चला गया और डूब गया. इस पर नहर के पास मौजूद शिवम के दोनों दोस्त आकाश और बृजेश वहां से चुपचाप निकल आए.
पढ़ें :सिरसा में गर्मी में हादसे रोकने के लिए नहरों में नहाने पर रोक, 15 खतरनाक प्वाइंट की पहचान
शिवम जब देर तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरू कर दिया. सीसीटीवी कैमरे में की पड़ताल करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. दरअसल, कैमरे के फुटेज में शिवम अपने दोनों दोस्त बृजेश और आकाश के साथ जाता हुआ दिखाई दिया. जबकि आकाश भी परिजनों के साथ शिवम को तलाशने का नाटक कर रहा था. सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद जब शिवम के दोस्त बृजेश से इस बारे में पूछताछ की गई.
पढ़ें :पानीपत नहर में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद, 2 दिन पहले जन्मदिन की पार्टी मनाने गए थे दोनों
बृजेश ने बताया कि वह उनके साथ नहाने के लिए गया था. इस दौरान शिवम नहाते समय गहरे पानी में चला गया और नहर में डूब गया. उसने बताया कि वे दोनों वहां से चुपचाप इसलिए निकल गए ताकि वह इस मामले में नहीं फंस जाए. बृजेश की बात सुनने के बाद शिवम के परिजनों ने नहर में उसे तलाश करना शुरू किया. आज शिवम का शव समालखा के गांव नारायणा के पास दिल्ली पैरलल नहर में मिली है. फिलहाल पुलिस ने शिवम की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.