पानीपत: सोमवार को गांजबड़ गांव के पास कार में युवक का शव (youth dead body in car panipat) मिला. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में युवक का शव था. कार के डिपर लगातार चल रहे थे. तलाशी करने पर युवक की पहचान करनाल के सुरेंद्र के रूप में हुई जो वसंत विहार (vasant vihar colony karnal) का रहने वाला था.
सुरेंद्र निजी अस्पताल में पीआरओ का काम करता था. पुलिस ने शव (karnal youth dead body in panipat) को कब्जे में लेकर सूचना सुरेंद्र के परिजनों को दी. पानीपत पुलिस ने सुरेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पानीपत के शवगृह में रखवा दिया है. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है. परिजनों के मुताबिक सुरेंद्र एक दिन से लापता था.