पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत की थर्मल पावर कॉलोनी में 28 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. अभी तक आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच अधिकारी सतविंदर के मुताबिक 28 साल का प्रकाश नामक युवक अपने मामा के घर थर्मल पावर कॉलोनी में आया हुआ था. मूल रूप से प्रकाश नेपाल का रहने वाला था और इसके पिता शिवकुमार भी अक्टूबर 2020 में थर्मल से रिटायर हुए हैं. प्रकाश के मामा भी थर्मल पावर स्टेशन में कार्यरत है.
प्रकाश पिछले 5 साल से कनाडा में रहकर नौकरी कर रहा था. वह एक महीना पहले ही कनाडा से दिल्ली अपने रिश्ते के लिए आया था. उसकी शादी थी और रिश्ता लगभग तय हो चुका था. करीब 1 महीने बाद प्रकाश की शादी होनी थी. बीती रात से प्रकाश घर से निकला था और फिर वापस घर नहीं आया. काफी तलाशने के बाद पता चला कि प्रकाश का शव थर्मल पावर कॉलोनी के खंडहर पड़े क्वार्टर में संदिग्ध अवस्था में पड़ा है.