हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में कनाडा से लौटे 28 साल के युवक ने की आत्महत्या, एक महीने बाद थी शादी - 28 साल के युवक ने आत्महत्या की

पानीपत की थर्मल पावर कॉलोनी में 28 साल के युवक ने आत्महत्या की. युवक एक महीने पहले ही कनाडा से वापस लौटा था. प्रकाश की एक महीने बाद शादी होनी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 12, 2023, 4:24 PM IST

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत की थर्मल पावर कॉलोनी में 28 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. अभी तक आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच अधिकारी सतविंदर के मुताबिक 28 साल का प्रकाश नामक युवक अपने मामा के घर थर्मल पावर कॉलोनी में आया हुआ था. मूल रूप से प्रकाश नेपाल का रहने वाला था और इसके पिता शिवकुमार भी अक्टूबर 2020 में थर्मल से रिटायर हुए हैं. प्रकाश के मामा भी थर्मल पावर स्टेशन में कार्यरत है.

प्रकाश पिछले 5 साल से कनाडा में रहकर नौकरी कर रहा था. वह एक महीना पहले ही कनाडा से दिल्ली अपने रिश्ते के लिए आया था. उसकी शादी थी और रिश्ता लगभग तय हो चुका था. करीब 1 महीने बाद प्रकाश की शादी होनी थी. बीती रात से प्रकाश घर से निकला था और फिर वापस घर नहीं आया. काफी तलाशने के बाद पता चला कि प्रकाश का शव थर्मल पावर कॉलोनी के खंडहर पड़े क्वार्टर में संदिग्ध अवस्था में पड़ा है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने होमगार्ड को मारी टक्कर, हादसे में मौत

मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत सामान्य अस्पताल के शवगृह भिजवा दिया. फिलहाल इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि प्रकाश ने आत्महत्या क्यों की. पुलिस ने मृतक के माता पिता से भी मामले में पूछताछ की थी. तो माता-पिता ने बताया की लड़का काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था. लेकिन उसकी मौत के कारणों का कोई भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पूछताछ भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details