पानीपत: हरियाणा के पानीपत के इसराना खंड के गांव पुट्टर में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के पहले अपनी डायरी में स्टोर संचालक ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें आत्महत्या का कारण पास के गांव में रहने वाले पति पत्नी को बताया है.
गांव पुट्टर के रहने वाले दिलबाग सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह एक बेटी और दो बेटों का पिता है. सबसे बड़ा बेटा हरविंदर कुछ समय पहले मेडिकल स्टोर चलता था. लेकिन, कुछ दिनों से वह खाली चल रहा था. आर्थिक तंगी के कारण उन लोगों से पैसे मांग कर रहा था जिन लोगों को उसने उधार दिए थे.
गांव जोंधन की रहने वाली एक महिला को भी हरविंदर ने लगभग 50 हजार रुपए उधार दिए थे, जिसे वह उनसे मांग रहा था. समय बीत जाने के बाद भी महिला और उसका पति पैसे नहीं लौटा रहे थे. जिस कारण उसका बेटा हरविंदर परेशान चल रहा था. सोमवार शाम को हरविंदर दूसरी मंजिल पर बने कमरे में गया काफी देर तक वह लौटकर नहीं आया तो कमरे का दरवाजा खोला गया तो हरविंदर मृत पड़ा था.