पानीपत: शहर के नूरवाला में बेरोजगारी से तंग आकर 23 साल के युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. वहीं पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय सतीश अपने परिवार के साथ पानीपत के नूर वाला क्षेत्र में रहता थाय लॉकडाउन के समय से और लॉकडाउन के बाद सतीश पूरी तरह से बेरोजगार हो चुका था. इसी के चलते सतीश परेशान रहता था जिसके चलते परेशान होकर सतीश ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.