हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मिष्ठान भंडार की दुकान पर युवकों ने जमकर की तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद वारदात - पानीपत दुकान में तोड़फोड़

पानीपत में गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. खबर है कि खन्ना रोड पर मिष्ठान भंडार की दुकान पर कुछ युवकों लाठी डंडों से तोड़फोड़ (youth attack on sweet shop In Panipat) की. इसके अलावा दुकान संचालक पर भी जानलेवा हमला किया.

youth attack on sweet shop In Panipat
youth attack on sweet shop In Panipat

By

Published : Jun 13, 2022, 4:21 PM IST

पानीपत: सोमवार को पानीपत में गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. खबर है कि खन्ना रोड पर मिष्ठान भंडार की दुकान पर कुछ युवकों लाठी डंडों से तोड़फोड़ (youth attack on sweet shop In Panipat) की. इसके अलावा दुकान संचालक पर भी जानलेवा हमला किया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवकों ने दुकान के अंदर घुसते ही दुकान संचालक पर हमला किया.

इसके बाद युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ की और फरार हो गए. ये मामला प्रॉपर्टी विवाद का बताया जा रहा है, जो कोर्ट में विचाराधीन है. इसी विवाद को लेकर कुछ युवकों ने मिष्ठान भंडार दुकान में घुसकर परिवार के सदस्यों पर भी हमला किया. इसकी शिकायत दुकानदार ने पानीपत पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कृष्णपुरा चौकी पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार महिपाल ने बताया कि वो कृष्णपुरा खन्ना रोड का रहने वाला है.

मिष्ठान भंडार की दुकान पर युवकों ने जमकर की तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद वारदात

श्री श्याम बीकानेर मिष्ठान भंडार के नाम से घर के नीचे ही उसकी दुकान है. 12 जून की रात करीब 8 बजे वो अपनी दुकान पर काम कर रहा था. इसी दौरान दुकान में 3 युवक लाठी-डंडों से लैस होकर घुसे और उन्होंने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. महिपाल के मुताबिक किसी तरह से उसने और उसके परिजनों ने खुद का बचाव कर लिया. जिसके बाद युवकों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की.

दुकानदार महिपाल ने बताया कि आरोपियों में से एक आशीष पुत्र ओमप्रकाश को वो जानता है, जोकि रविंद्र उर्फ गिन्ना का साथी है. गिन्ना के साथ महिपाल की दुकान का विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. महिपाल ने आरोप लगाया कि गिन्ना के कहने पर आशीष ने अपने साथियों के साथ हमला किया है. महिपाल ने कहा कि उसे व उसके परिवार को जान का खतरा है, क्योंकि आरोपी आशीष ने उन्हें गोली भी मारने की धमकी दी है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details