पानीपत:एक तरफ मां-बाप अपने बेटे की शादी के लिए अपने गांव में लड़की देखने गए थे, वहीं पीछे से घर में उसी बेटे का कत्ल हो गया. मंगलवार सुबह जब दोस्त उसे मिलने घर पहुंचा तो तब मामले का खुलासा हुआ. युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी. युवक का पड़ोस की एक युवती से प्रेम प्रसंग भी था, ऐसे में मृतक युवक के परिजनों ने युवती के घरवालों पर हत्या का शक जाहिर किया है.
सहारनपुर से आकर बसे थे पानीपत में
मामला पानीपत की विद्यानंद कॉलोनी में छोटी मस्जिद के पास का है. मृतक युवक का नाम तौफीक(23) है और उसका परिवार मूल रूप से सहारनपुर के गांव खानपुर गुर्जर का रहने वाला है. तौफीक पिछले 22 साल से पूरे परिवार के साथ पानीपत में रह रहा था. मृतक के दोस्त कुर्बान ने बताया कि तौफीक और वो एक मैट बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते हैं. सोमवार को दोनों फैक्ट्री में काम देखने गए थे, लेकिन काम नहीं था तो वह वापस आ गए. रात 9 बजे तक तौफीक और वो साथ में ही थे.
ये भी पढ़ें-सागर हत्याकांड: 6 महीने पहले ढाबे पर हुए झगड़े का लिया बदला, ऐसे रची थी हत्या की साजिश
मंगलवार सुबह वह निर्माणाधीन मकान में तौफीक को बुलाने गया, जहां वह खून से लथपथ हालत में पड़ा था. तौफीक के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर हत्या की गई है, सिर के अलावा उसके गले पर भी निशान मिले हैं. कुर्बान ने साथ वाले मकान में रह रहे तौफीक के छोटे भाई तौसीफ और पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है.