पानीपत: योग गुरु रामदेव आज पानीपत के हल्का समालखा पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि कृषि कानूनों के स्थगित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी बिजनेस हो, उसमें सुधार की जरूरत होती है. एक सुधारवादी कृषि कानूनों की आवश्यकता एग्रीकल्चर में रहेगी.
योग गुरु रामदेव ने कहा कि ये गतिरोध खत्म करने के लिए बैठकर किसानों से बात करनी चाहिए. वहीं कृषि कानूनों के काले होने पर उन्होंने कहा कि काला और सफेद आदमी की नियत में होता है. ना ही वो सरकार के प्रवक्ता हैं और ना ही उन्हें कॉन्ट्रैक्ट खेती करनी हैं.
'तीन साल के लिए स्थगित हों कृषि कानून' ये भी पढ़िए:झज्जर में किसान ने 3 एकड़ फसल पर चलाया ट्रैक्टर
'3 साल के लिए स्थगित हों कृषि कानून'
रामदेव ने आगे कहा कि पूरा गतिरोध खत्म होना चाहिए. किसानों की ओर से कई मांगें सरकार से की गई हैं, अगर सरकार कानून पूरी तरह से वापस नहीं ले सकती है तो जो किसानों की मांगें हैं, उसे पूरा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 3 साल के लिए कानूनों को स्थगित करना चाहिए और फिर गतिरोध ही नहीं होगा. बीच के रास्ते के बिना समाधान नहीं होगा. किसान भी पीछे नहीं हट रहे और सरकार भी पीछे नहीं हटेगी तो इसमें टकराव होगा ही.