पानीपत: दिल्ली जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन आज पांचवें दिन भी जारी है. महिला पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. उनपर कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं. अब पहलवानों को राजनीतिक संगठनों का भी साथ मिल रहा है. धरने के चौथे दिन हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने उनसे मुलाकात कर अपना समर्थन दिया और सरकार से पहलवानों को इंसाफ दिलवाने की मांग की.
वहीं हरियाणा की खाप पंचायतें भी पहलवानों के समर्थन में आ चुकी हैं. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज पानीपत में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पानीपत लघु सचिवालय के सामने बृजभूषण का पुतला फूंका. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने कहा कि हरियाणा की धरती से प्रधानमंत्री मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी.