हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की जानी मानी पहलवान और सोशल मीडिया स्टार नैना कैनवाल गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस में है SI - Rajasthan Police SI Naina kanwal arrested

हरियाणा की जानी मानी पहलवान और सोशल मीडिया स्टार नैना कैनवाल को पुलिस ने गिरफ्तार (Naina Kanwal Arrested in Rohtak) कर लिया है. नैना इस समय राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने अपहरण के एक मामले में हरियाणा के रोहतक में दबिश दी थी.

Rajasthan Police SI Naina kanwal arrested
नैना कैनवाल गिरफ्तार

By

Published : Mar 4, 2023, 10:32 AM IST

Updated : Mar 4, 2023, 2:32 PM IST

पानीपत: हरियाणा की जानी मानी पहलवान और राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर नैना कैनवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के एक अपहरण के मामले में आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस रोहतक के सनसिटी हाइट्स के फ्लैट में पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक जब पुलिस फ्लैट पर पहुंची तो दरवाजा एसआई नैना कैनवाल ने खोला. नैना के हाथ में दो पिस्तौल थी. पुलिस को देखकर उन्होंने पिस्तौल खिड़की से बाहर फेंक दी. पुलिस ने दोनों पिस्तौल बरामद कर ली और नैना को गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि पुलिस के हाथ अपहरण का आरोपी सुमित नांदल नहीं लगा. रोहतक के सिटी पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को नैना के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि 14 मई 2021 को दिल्ली के उत्तम नगर के ओम विहार निवासी पंकज कुमार और उसके दोस्त ऋषभ का कार में अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के बाद उन दोनों को रोहतक में मस्तनाथ मठ के नजदीक एक मकान में ले जाकर टॉर्चर किया गया था. इस संबंध में दिल्ली के मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था.

पंकज के मुताबिक 14 को दोस्त ऋषभ ने मोबाइल फोन नंबर पर कॉल कर मोहन गार्डन बुलाया था. जब वह मोहन गार्डन पहुंचा तो वहां एक स्कूल के सामने कार में ऋषभ बैठा हुआ था. फिर पंकज भी उस कार में बैठ गया. तभी दोनों ओर से कार में कुछ युवक बैठ गए और आते ही उन्हें पीटना शुरू कर दिया. फिर मोबाइल फोन भी छीन लिया. वे युवक पंकज व ऋषभ का अपहरण कर रोहतक में एक खाली प्लाट में ले गए, जहां बुरी तरह से पिटाई की गई और बाल्टी में सिर डुबो दिया.

नैना के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

डंडों से दोनों की पिटाई की गई. पंकज बार-बार चिल्लाता रहा कि उसकी पिटाई किसलिए की जा रही है लेकिन कोई बात नहीं सुनी गई. इसी दौरान रोहतक के बोहर गांव का सुमित नांदल भी वहां मौजूद था, जो खुद को इलाके का बदमाश बता रहा था. इसके बाद पंकज व ऋषभ को बाबा मस्तनाथ मठ के नजदीक एक मकान में ले जाया गया, वहां पर दिल्ली के नवादा की उर्मिला गहलौत व उसका बेटा भी मौजूद था. पंकज के मुताबिक उर्मिला ने एक बार उसका मोबाइल फोन छीन लिया था और जान से मारने की धमकी दी थी. फिर वे सभी ऋषभ से पैसे की मांग करने लग गए.

ऋषभ ने उनसे पैसे उधार ले रखे थे. वे पंकज पर भी दबाव बना रहे थे. पंकज से 20 लाख रूपए की मांग की गई और कहा कि घर जाना है तो यह राशि देनी पड़ेगी. वहां मौजूद युवकों ने पंकज पर पिस्तौल तान दी और पैरों के नजदीक 2 बार फायर किया. पंकज ने इतनी बड़ी राशि होने से इंकार कर दिया तो फिर परिचितों से यह राशि मांगने के लिए कहा.

एफआईआर में अवैध हथियार रखने का आरोप है.

पंकज ने अपने कुछ परिचितों से उधार की राशि मांगी. इसके बाद पंकजा और ऋषभ को कार में बैठाकर फिर दिल्ली ले जाया गया, जहां पंकज ने अपने परिचितों से लेकर 3 लाख रूपए दे दिए. फिर उन दोनों को छोड़ा गया लेकिन पुलिस में शिकायत देने पर जान से मारने की धमकी दी. पंकज का एक परिचित तुषार खन्ना ही उसे घर छोड़कर आया. पंकज ने इस मामले में पुलिस को शिकायत कर दी थी लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. फिर कोर्ट में इस्तगासा दायर किया. कोर्ट के आदेश पर दिल्ली के मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 365, 364ए, 341, 342, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया था.

दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि अपहरण मामले में आरोपी रोहतक के बोहर गांव का सुमित नांदल सनसिटी हाइट्स के एक फ्लैट में मौजूद है. दिल्ली पुलिस की टीम सिटी पुलिस स्टेशन पहुंची. फिर सिटी पुलिस स्टेशन की टीम दिल्ली पुलिस के साथ सनसिटी हाइट्स के सी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 1002 में पहुंची. पुलिस टीम ने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया तो कथित तौर पर नैना ने दरवाजा खोला. पुलिस टीम को देखकर उसने अपने हाथ में ली हुई 2 पिस्तौल फ्लैट की खिड़की से नीचे फेंक दी. पूछताछ करने पर युवती की पहचान पानीपत जिला के सुताना गांव की नैना के रूप में हुई. पुलिस ने बाद में दोनों देसी पिस्तौल को बरामद कर लिया. इस संबंध में शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर युवती को गिरफ्तार कर लिया गया.

रोहतक पुलिस की एफआईआर.

प्रभारी थाना शहर रोहतक पुलिस स्टेशन राजू सिंधू ने बताया कि थाना मोहन गार्डन दिल्ली मे आरोपी सुमित नानंदल के खिलाफ धारा भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं (365/364ए/341/342/323/506/34) के तहत मामला दर्ज है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस छापेमारी के लिए रोहतक पहुंची थी. पुलिस चौकी सुखपुरा की टीम स.उप.नि. प्रदीप, महिला सिपाही व दिल्ली पुलिस की टीम के साथ सनसिटी हाईट फ्लैट पर पहुंचे. फ्लैट का दरवाजा खटखटाने पर एक लड़की ने दरवाजा खोला, जिसके पास दो हथियार मिले. लड़की ने पुलिस टीम को देखकर अवैध हथियारो को नीचे फेंक दिया. लड़की की पहचान नैना पुत्री रामकरण निवासी सुताना जिला पानीपत के रुप मे हुई. दोनों पिस्तौलों को बरामद कर लिया गया है. उसके खिलाफ खिलाफ थाना शहर रोहतक मे अभियोग संख्या 185/2023 अंकित कर गिरफ्तार कर लिया गया. आपको बता दें कि नैना कैनवाल जानी मानी पहलवान है. नैना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती खेल चुकी हैं.

Last Updated : Mar 4, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details