पानीपत: हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध बढ़ते (haryana women dowry murder) जा रहे हैं. इनमें भी दहेज के लिए हत्या, प्रताड़ना जैसे मामले तो हर रोज सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला सोमवार को पानीपत जिले की चावला कॉलोनी से सामने आया है जहां एक महिला दहेज की बलि चढ़ गई. मिली जानकारी के अनुसार चावला कॉलोनी की रहने वाली प्रीति नामक महिला को ससुराल पक्ष के लोग पिछले कई दिनों से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के साथ सुसराल वालों के द्वारा लगातार मारपीट की जा रही थी. मायके पक्ष के लोग जब तक वहां पहुंचे तो उनकी बेटी प्रीति उन्हें कमरे में मृत अवस्था में मिली. उसके हाथ में एक दस रुपये का नोट था. मृतका के परिजनों का आरोप है कि महिला के पति ने पैसों की मांग को लेकर प्रीति की हत्या की है और हत्या के बाद वह फरार हो गया. उनकी बेटी प्रीति के हाथ में दस का नोट मिला है.