हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - पानीपत दहेज हत्या

हरियाणा के पानीपत जिले में एक और विवाहिता दहेज की बलि चढ़ (panipat women dowry murder) गई. यहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद मायके वालों ने मृतका के पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

panipat women dowry murder
panipat women dowry murder

By

Published : Nov 1, 2021, 8:14 PM IST

पानीपत: हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध बढ़ते (haryana women dowry murder) जा रहे हैं. इनमें भी दहेज के लिए हत्या, प्रताड़ना जैसे मामले तो हर रोज सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला सोमवार को पानीपत जिले की चावला कॉलोनी से सामने आया है जहां एक महिला दहेज की बलि चढ़ गई. मिली जानकारी के अनुसार चावला कॉलोनी की रहने वाली प्रीति नामक महिला को ससुराल पक्ष के लोग पिछले कई दिनों से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के साथ सुसराल वालों के द्वारा लगातार मारपीट की जा रही थी. मायके पक्ष के लोग जब तक वहां पहुंचे तो उनकी बेटी प्रीति उन्हें कमरे में मृत अवस्था में मिली. उसके हाथ में एक दस रुपये का नोट था. मृतका के परिजनों का आरोप है कि महिला के पति ने पैसों की मांग को लेकर प्रीति की हत्या की है और हत्या के बाद वह फरार हो गया. उनकी बेटी प्रीति के हाथ में दस का नोट मिला है.

ये भी पढ़ें-दूसरे की बाइक मांगकर स्नैचिंग करता था युवक, आया पुलिस की गिरफ्त में

परिजनों के मुताबिक पति से बचकर वह भागना चाहती थी, पर बच नहीं पाई और उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details