पानीपत:हरियाणा के पानीपत में दर्जनों महिलाओं के साथ लोन और सरकारी नौकरी के नाम लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. नौकरी के नाम पर महिलाओं के गहने गिरवी रखवा दिए गए. ठगी का शिकार महिलाओं का आरोप है युवक ने खुद को पुलिस का बड़ा अधिकारी बता उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया (Fake Policeman in Panipat) है.
ठगी का शिकार तीनों महिलाओं ने पानीपत के चांदनी बाग थाने में शिकायत की है. महिलाओं ने बताया कि संजय नाम का यह युवक पानीपत के गांव नोहरा का रहने वाला है. अपने आप को पुलिस में एक बड़ा अधिकारी बताता था. जो थोड़ा-थोड़ा करके कभी नौकरी दिलवाने के नाम पर तो कभी लोन दिलवाने के नाम पर उनसे पैसे ठगता चला गया. उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो संजय ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया. उसके द्वारा दिए गए नौकरी के कागजातों की जब जांच की गई तो वह भी फर्जी निकले. अब वह पुलिस अधिकारी को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.
ये भी पढ़ें-करनाल में नकली इंस्पेक्टर गिरफ्तार, लोगों को इस तरह बनाता था अपना शिकार