पानीपत: जिले में गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. पानीपत (Panipat) की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला टीचर पर नाबालिग छात्र को भगाकर ले जाने का आरोप है. मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग छात्र शिक्षिका के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता था. रोजाना की तरह 29 मई को भी छात्र ट्यूशन पढ़ने महिला के पास गया था.
छात्र के परिजनों का आरोप है कि छात्र ट्यूशन पढ़ने के बाद घर नहीं लौटा है. जब देर रात तक महिला भी घर नहीं लौटी तो महिला के परिजनों ने छात्र के घर फोन कर बताया कि हमारी लड़की ही छात्र को अपने साथ ले गई है. छात्र के परिजनों ने महिला के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.