पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सेक्टर-29 थाना फलोर चौक पर कमरे में 30 साल की महिला का शव सड़ी-गली हालत में मिला है. जानकारी मिली है कि महिला युवक के साथ लिविन में रहती थी. 3 दिन से महिला का कमरा बंद था. कमरे के बाहर खेल रहे बच्चों को बदबू आई तो मामले का खुलासा हुआ. मृतक महिला की पहचान गुलफसा हाल (30) निवासी फलौर चौक के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर मदद के लिए चीख रहे अकेलेपन के शिकार बच्चे, दिखे ऐसी पोस्ट तो हो जाएं सावधान, पानीपत में एक महीने में 5 सुसाइड
मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वह पानीपत में किराए के मकान में रहती थी. उन्होंने बताया कि 13 साल पहले गुलफसा की शादी दानिश के साथ हुई थी. शादी के बाद गुलफसा के एक बेटा और एक बेटी है. दोनों पति-पत्नी में तनाव रहता था. जिसके बाद उनका तलाक हो गया था.
तलाक के बाद गुलफसा का पति दानिश बेटे को साथ रखता था और बेटी अपनी मौसी के पास रहती है. परिजनों ने बताया कि गुलफसा अपने पति से तलाक होने के बाद राशिद नाम के युवक के साथ पिछले काफी समय से लिविन में रहती थी. उसे 15-20 दिन पहले उसे छोड़कर संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं चला गया था. इसके बाद गुलफसा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी. परिजनों ने बताया कि वह 24 अगस्त को गुलफसा को फोन किया था, तो उसने कहा कि उसके पास कोई भी फोन न करें. वह परेशान है. जिसके बाद गुलफसा ने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें:मां के डांट लगाने पर नाबालिग ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, घर में मच गया कोहराम
बॉयफ्रेंड राशिद के मुताबिक, गुलफसा सपा सेंटर में काम करती थी और शराब पीती थी. कई बार उसे सपा सेंटर में नौकरी करने और शराब पीने से मना किया था. राशिद ने कहा कि वह गुलफसा से शादी करना चाहता था. लेकिन वह शराब नहीं छोड़ रही थी. तभी वह उससे दूर हो गया. फिलहाल पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले में आगे भी जांच कर रही है.