हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रेमिका के साथ विदेश जाने की चाहत में पति ने गर्भवती पत्नी को मार डाला, ऐसे हुआ खुलासा - पानीपत क्राइम न्यूज

Woman Murder in Samalkha: 3 साल पहले जिस शख्स की शादी हुई थी वो अभी भी किसी दूसरी लड़की से मोहब्बत करता था. मोहब्बत ही नहीं बल्कि उसके साथ विदेश जाकर अपनी दुनिया बसाना चाहता था. लेकिन उसके इस सपने में उसकी पत्नी रोड़ा बन रही थी, इसलिए पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी. ये कहानी मृतक लड़की के घरवालों ने बताई है. वारदात सुनकर हर कोई सन्न है.

Woman Murder in Samalkha
Woman Murder in Samalkha

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 27, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 4:05 PM IST

पानीपत: समालखा में एक पति ने कथित तौर पर अपनी गर्भवती पत्नी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के पीछे की वजह सबसे हैरान करने वाली है. बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी पति शादी के बाद भी एक लड़की से प्यार करता था. वो प्रेमिका के साथ विदेश जाना चाहता था लेकिन पत्नी रास्ते में रोड़ा बन रही थी.

प्रेमिका के साथ विदेश में अपनी दुनिया बसाने की सोच रहे पति ने राह में कांटा बनी पत्नी को हटाने का प्लान बनाया और कथित तौर पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद महिला के मायके वालों को ये खबर दी गई कि लड़की को हार्ट अटैक आया है. ससुराल पक्ष के लोग महिला को पानीपत के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक लड़की के भाई वेदपाल ने बताया कि उसकी बहन कोमल की शादी करीब 3 साल पहले समालखा के रहने वाले दीपक के साथ हुई थी. दीपक शादी के 2 महीने बाद ही कोमल से मारपीट करने लगा था. वेदपाल के मुताबिक दीपक का किसी लड़की के साथ अवैध संबंध है. वो उसके साथ विदेश जाना चाहता है. इसलिए विदेश जाने में रोड़ा बन रही पत्नी कोमल को रास्ते से हटाने के लिए उसने हत्या की साजिश रची.

भाई का कहना है कि शादी के बाद से ही दीपक कोमल को छोड़ना चाहता था. कोमल 4 महीने पहले गर्भवती हुई थी. दीपक ने परिजनों के साथ मिलकर पहले भी उसका गर्भपात करवा दिया था. अभी भी कोमल 2 महीने की गर्भवती थी. बीती रात 8 बजे कोमल ने परिजनों को फोन किया कि वह ठीक है. लेकिन फोन करने के बाद उसने अपने पति दीपक को प्रेमिका के साथ चैटिंग करते देख लिया. जिसके कारण दोनों में झगड़ा हो गया और दीपक ने कोमल की गला दबाकर हत्या कर दी.

कोमल की मौत के बाद पति दीपक ने 2 किलोमीटर दूर रह रही कोमल की बहन काजल को बताया कि कोमल को हार्ट अटैक आ गया है और उसे वो निजी अस्पताल में लेकर जा रहे हैं. जब काजल ने अस्पताल में जाकर देखा तो कोमल मृत पड़ी हुई थी. हत्या की आशंका पर काजल ने अपने मायके वालों को सूचना दी और पुलिस को भी मौके पर बुलाया.

समालखा थाना प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि महिला कोमल के परिजनों की शिकायत पर दीपक और उसके घरवालों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखा गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले में जरूरी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-पानीपत में बाप पर सवार हुई हैवानियत, बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मार डाला, वारदात के बाद मौके से हुआ फरार

ये भी पढ़ें-पानीपत में 8 साल की मासूम से रेप की कोशिश, आरोपी ने चॉकलेट का दिया था लालच, सीटीटीवी से हुई आरोपी की पहचान

ये भी पढ़ें-पानीपत में दर्दनाक हादसा, चालीस फीट की ऊंचाई से गिरे दो बच्चे, एक की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें-हत्या केस में 24 साल से फरार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दबोचा

Last Updated : Dec 27, 2023, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details