पानीपत: पानीपत बाबरपुर रेलवे स्टेशन की रेलवे कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक क्वार्टर में 20 वर्षीय महिला का फर्श पर शव पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ लगभग डेढ़ महीना पहले काम के लिए आई थी. महिला का पति मौके से फरार बताया जा रहा है. मामले की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पानीपत के शव गृह में रखवाया.
रेलवे क्वार्टर में मेंटेनेंस का ठेका लेने वाले ठेकेदार राजेंद्र ने बताया कि लगभग डेढ़ महीना पहले मृतिका का पति अपनी पत्नी के साथ मध्य प्रदेश से काम के लिए आया था और वह उनके पास मेंटेनेंस का काम कर रहे थे. होली की दो दिन की छुट्टी के बाद शुक्रवार को जब वह काम पर नहीं लौटे तो वह उनकी तलाश में उनके क्वार्टर पर गया. तलाशने के बाद जब उसने देखा कि मृतका का पति कहीं नहीं है और वहीं महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ है. ठेकेदार राजेंद्र ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को मौके मुआयना के लिए बुलाया और वहां से जरूरी साक्ष्य जुटाए.