पानीपत-हरियाणा के पानीपत जिले में खंड समालखा में HSIIDC स्थित एक नट बोल्ट की फैक्ट्री में नट में चूड़ी काटने वाली मशीन में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल फैक्ट्री में काम करने वाली महिला का दुपट्टा मशीन में फंस गया. जिसके कारण श्रमिक महिला (Woman died in Samalkha) का गला दब गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत गई.
मिली जानकारी के मुताबिक समालखा इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री नंबर 67 ईको स्टील फैक्ट्री में चुलकाना की रहने वाली कृष्णा कॉलोनी में करीब 45 साल की सीमा बुधवार को नट में चूड़ी काटने वाली मशीन पर काम कर रही थी. इस दौरान अचानक से महिला की चुन्नी मशीन में उलझ गई. देखते ही देखते चुन्नी बुरी तरह महिला के गले पर लिपट गई जिससे श्रमिक महिला का गला दब गया और (labour woman died in samalkha) उसकी मौके पर ही मौत हो गई.