हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panipat Crime News: पानीपत में सूटकेस में मिला महिला का शव, पुलिस शिनाख्त में लगी - सामान्य अस्पताल पानीपत

पानीपत में सूटकेस में महिला का शव बरामद हुआ (Woman body found in suitcase) है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करनी शुरू कर दी है.

Woman body found in suitcase in Panipat
पानीपत में सूटकेस में मिला महिला का शव

By

Published : Mar 7, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 7:28 PM IST

पानीपत में सूटकेस में मिला महिला का शव

पानीपत: पानीपत में सूटकेस में हाथ पांव बंधा हुआ महिला का शव बरामद हुआ है. ये शव सिवाह गांव पानीपत के पास रोहतक नेशनल हाईवे पर लगी ग्रिल के पास मिला है. महिला की उम्र 50 वर्ष के करीब बताई जा रही है. मामले की सूचना पाकर तुरंत स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया है.

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे राहगीरों ने इस सूटकेस को रोहतक हाईवे पर पड़ा हुआ देखा गया. सूटकेस का साइज काफी बड़ा लग रहा था, जिससे राहगीरों को शक हुआ. राहगीरों ने डायल 112 पर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर सूटकेस को खोला तो अंदर से हाथ पांव बंधी हुई एक महिला की डेड बॉडी मिली. डेड बॉडी मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. डायल 112 द्वारा सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और सीआईए की टीम को सूचित कर मौके पर बुलवाया.

यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में क्लब मालिकों के बीच मारपीट, घायल 2 बाउंसर अस्पताल में भर्ती

फिलहाल FSL की टीम मौके से सारे साक्ष्य जुटा रही है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. महिला के सिर पर सफेद बाल देखकर और अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की उम्र करीब 50 वर्ष के करीब है. पुलिस ने सभी सबूतों को इकट्ठा कर डेड बॉडी को सूटकेस से बाहर निकलवाया है. पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में महिला का शव सामान्य अस्पताल पानीपत में रख दिया गया है. महिला के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है.

ASP मयंक मिश्रा ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 45 से 50 के बीच है. महिला स्किन डिजीज से ग्रसित है. महिला के हाथ पांव बंधे हुए थे और मुंह पर टेप चिपका हुआ था. देखने से प्रतीत हो रहा है कि सब 8 से 10 घंटे पुराना है और किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है और यहां शव को एक ब्लैक सूटकेस में फेंक दिया है. अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है कि यह महिला कौन है. फिलहाल मौके से सभी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 7, 2023, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details