पानीपत: कुटानी रोड पर महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता है. बार-बार वो महिला को दहेज लाने के लिए कहता है. दहेज ना लाने पर उसे बंदूक से जान से मारने की धमकी देता है.
महिला 7 माह की गर्भवती है, उसने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है. बता दें कि महिला की शादी अप्रैल 2020 को कैराना के रहने वाले इकराम के साथ हुई थी. महिला के पिता आसिफ ने बताया कि उन्हें अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था. इसके बाद भी उसकी बेटी को प्रताड़ित किया गया.